![जो बाइडन ने कहा, सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर शेयर हो रहीं गलत सूचनाएं ले रही ‘लोगों की जान’, फेसबुक ने किया इनकार](https://c.ndtvimg.com/2021-06/9m85smdg_joe-bidengeneva-summit650_625x300_16_June_21.jpg)
जो बाइडन ने कहा, सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर शेयर हो रहीं गलत सूचनाएं ले रही ‘लोगों की जान’, फेसबुक ने किया इनकार
NDTV India
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया कंपनियों को चेताया है कि उनके प्लेटफॉर्म से कोरोना महामारी और टीके को लेकर गलत जानकारी न शेयर की जाए. इससे लोगों की जान को संकट पैदा हो रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना व कोरोना के टीके को लेकर साझा हो रहीं गलत सूचनाएं लोगों की जान ले रही है. उन्होंने कहा कि वाइट हाउस ने फेसबुक से इस ओर जरूरी कदम उठाने को कहा है. बाइडन ने कहा कि महामारी उन लोगों को ही प्रभावित कर रही है जिन्होंने अबी तक टीका नहीं लगवाया है. उन्होंने कैंप डेविड पर वीकेंड के लिए निकलने से पहले वाइट हाउस में संवाददाताओं से ये बातें कहीं.More Related News