![जो बाइडन की पत्नी को PM मोदी ने दिया बेशकीमती हीरा, फिर भी पहन नहीं पाएंगी जिल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777c3d7b430e-narendra-modi-030246878-16x9.jpg)
जो बाइडन की पत्नी को PM मोदी ने दिया बेशकीमती हीरा, फिर भी पहन नहीं पाएंगी जिल
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को साल 2023 में विदेशी नेताओं से काफी महंगे तोहफे मिले. लेकिन इनमें सबसे खास तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी का रहा. साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को मिले तोहफों में सबसे महंगा गिफ्ट भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है.
जब किसी देश में दूसरे देशों से नेता किसी सम्मेलन, बैठक या यात्रा के लिए पहुंचते हैं तो खास से खास तोहफा साथ लेकर जाते हैं. साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन (यूएस फर्स्ट लेडी) को कई खास तोहफे मिले. लेकिन सबसे खास बात है कि उन सब में सबसे महंगा गिफ्ट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक सालाना लेखा जोखा सार्वजनिक करते हुए इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गिफ्ट किया, वह एक बेशकीमती हीरा है. हालांकि, इसके बावजूद जो बाइ़डन की पत्नी जिल बाइडन उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. वह हीरा व्हाइट हाउस के पूर्वी क्षेत्र में आधिकारिक उपयोग के लिए रख दिया गया है.
इतना कीमती है पीएम नरेंद्र मोदी का गिफ्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने जिल बाइ़डन को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया. उस समय इसकी कीमत करीब 20 हजार डॉलर यानी 17 लाख 15 हजार रुपयों के आसपास थी.
यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि यह हीरा लैब विकसित है जो सूरत में उत्पादित और पॉलिश किया गया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि, 20 जनवरी को होने जा रही डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले ही जो बाइडन के कार्यालय छोड़ने के बाद यह हीरा राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा.
दरअसल, अमेरिकी कानून के मुताबिक, अमेरिकी की फर्स्ट फैमिली को विदेशी नेताओं से 480 डॉलर से अधिक महंगा तोहफा मिलता है तो उसकी घोषणा करनी होती है. हालांकि, अगर मामूली उपहार हैं तो उन्हें व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखा जा सकता है लेकिन जो महंगी वस्तुएं गिफ्ट में मिलती हैं उन्हें आमतौर पर राष्ट्रीय अभिलेखागार में रख दिया जाता है या आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित किया जाता है.
ऐसे में एक ऑप्शन जरूर होता है कि जिसे वह गिफ्ट मिला है, वह अमेरिकी सरकार से उसे खरीद जरूर सकता है. यानी अगर जिल बाइडन चाहें तो उनके पास इस कीमती हीरे को खरीदने का विकल्प जरूर है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213043901.jpg)
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के मौके पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाकर अपना प्यार जताया है. उन्होंने कहा कि वे अगस्त में भारत आने की उम्मीद कर रही हैं. मिलबेन ने भारतीय राष्ट्रगान को बेहद खूबसूरती से गाया और कहा कि पीएम मोदी के अमेरिका आने पर वे बहुत खुश हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213014242.jpg)
कैरोलिन लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर वास्तविक 25 प्रतिशत टैरिफ बहाल करने और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वर्तमान की कमियों को दूर करने के लिए घोषणापत्र पर साइन कर दिए हैं. प्रशासन का मानना है कि ये टैरिफ हमारे देश सुरक्षा की रक्षा करेंगे और अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता पर रखेंगे.'
![](/newspic/picid-1269750-20250212190606.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'