
'जोर की आवाज आई, देखा तो छत पर दो युवा मृत पड़े थे' : वली सालेक ने बयां की अमेरिकी प्लेन से अफगानी युवाओं के गिरने की घटना
NDTV India
NDTV ने वली सालेक से बात की जिन्होंने दोनों युवाओं के आसमान से गिरने का मंजर बयां किया. वली ने बताया, सोमवार 16 अगस्त को दोपहर में, अपने परिवार के साथ मैं घर पर आराम कर रहा था. अचानक छत पर कुछ गिरने की बहुत ज़ोर से आवाज़ आई, ऐसा लगा जैसे कोई टायर फ़टा हो. हमने छत पर जाकर देखा तो दो लोग मृत पड़े थे.
अफगानिस्तान पर तालिबानी लड़ाकों के कब्जे के बाद हर कोई जल्द से जल्द मुल्क छोड़न चाहता था. इसके चलते 16 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे . सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अमेरिकी एयरफोर्स के प्लेन से दो युवा अफगानियों को आसमान से गिरते हुए देखा गया था. ये दोनों अफगानी व्यक्ति, वली सालेक के घर की छत पर गिरे थे. गिरने से इन दोनों की मौत हो गई थी, छत को भी खासा नुकसान पहुंचा था. NDTV ने वली सालेक से बात की जिन्होंने दोनों युवाओं के आसमान से गिरने का मंजर बयां किया. वली ने बताया, 'सोमवार 16 अगस्त को दोपहर में, अपने परिवार के साथ मैं घर पर आराम कर रहा था. अचानक छत पर कुछ गिरने की बहुत ज़ोर से आवाज़ आई, ऐसा लगा जैसे कोई टायर फ़टा हो. हमने छत पर जाकर देखा तो दो लोग मृत पड़े थे. दोनों के पेट और सर फट चुके थे. दोनों युवाओं की ऐसी हालत देखकर मेरी पत्नी और बेटी बेहोश हो गए.More Related News