![जोफ्रा ऑर्चर ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, दुबई जाना पड़ेगा, राजस्थान रॉयल्स ने कहा- आपको तो पता था..](https://c.ndtvimg.com/2021-04/9bnifm1_jofra-archer-rr-instagram_650x400_23_April_21.jpg)
जोफ्रा ऑर्चर ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, दुबई जाना पड़ेगा, राजस्थान रॉयल्स ने कहा- आपको तो पता था..
NDTV India
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021(IPL 2021) के बचे मैचों को यूएई में कराने का फैसला किया है. आईपीएल के बचे मैच 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक खेले जा सकते हैं.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021(IPL 2021) के बचे मैचों को यूएई में कराने का फैसला किया है. आईपीएल के बचे मैच 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक खेले जा सकते हैं. आईपीएल को फिर से कराने के फैसले के बाद क्रिकेट फैन्स खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इंग्लिश दिग्गज जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दुबई जाने की बात कही है. दरअसलस राजस्थान रॉयल्स ने ऑर्चर के पुराने ट्वीट को लेकर कमेंट किया है औऱ लिखा है कि आपको पहले से पता था. बता दें कि ऑर्चर के पुराने ट्वीट हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं.More Related News