![जोफ्रा आर्चर ने वापसी मैच में साबित की मैच फिटनेस](https://c.ndtvimg.com/2021-04/4onrl4p_jofra-archer-rr-instagram_625x300_23_April_21.jpg)
जोफ्रा आर्चर ने वापसी मैच में साबित की मैच फिटनेस
NDTV India
आर्चर (Jofran Archer) ने कहा, मेरी फिटनेस अच्छी है. मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं पिछले सप्ताह ससेक्स की दूसरी श्रेणी की टीम के लिये खेला था और आत्मविश्वास हासिल करना अच्छा रहा तथा मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चोट से उबरने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफल वापसी करते हुए दो विकेट लिए. यह पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय में उनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच था. इस तरह आर्चर (Jofra Archer) ने वापसी के बाद साबित कर दिया है कि उनके पास जरूरी मैच फिटनेस है और वह शीर्ष स्तर इंग्लैंड के लिए फिर से खेलने के लिए तैयार हैं.More Related News