![जोफ्रा आर्चर ने फेंकी खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज डर कर गिर गया क्रीज पर ही, देखें- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-05/3v3bmmr_jofra-archer_625x300_15_May_21.jpg)
जोफ्रा आर्चर ने फेंकी खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज डर कर गिर गया क्रीज पर ही, देखें- Video
NDTV India
County Championship 2021: जोफ्रा ऑर्चर jofra archer) भले ही इस सीजन के आईपीएल से बाहर रहे लेकिन काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा लगातार दिखा रहे हैं. ऑर्चर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
County Championship 2021: जोफ्रा ऑर्चर jofra archer) भले ही इस सीजन के आईपीएल से बाहर रहे लेकिन काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा लगातार दिखा रहे हैं. ऑर्चर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. काउंटी चैंपियनशिप में ऑर्चर ने केंट के खिलाफ मैच में गजब की गेंदबाजी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. दरअसल वीडियो में ऑर्चर के बाउंस गेंद के सामने बल्लेबाज जैक लैनिंग की हालत खराब हो गई है. ऑर्चर ने अपनी बाउंस गेंद से बल्लेबाज को 'चारो खाने चित' कर दिया. दरअसल बल्लेबाज को लगा कि वह बाउंस गेंद को अच्छे से संभालकर नीचे बैठ जाएगा लेकिन इंग्लैंड तेज गेंदबाज की गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज गेंद को डक करने के क्रम में लड़खड़ा गया औऱ क्रीज पर ही गिर गया. ऑर्चर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.More Related News