
जोफ्रा आर्चर क्रिकेट में वापसी को तैयार, घंटे भर के भीतर होंगे मैदान पर
NDTV India
आर्चर को केंट के खिलाफ काउंटी मैच के लिये ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में रखा गया है. क्लब की वेबसाइट पर मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने एक बयान में कहा ,‘दुनिया की कोई भी टीम आर्चर जैसा खिलाड़ी पाकर रोमांचित होगी. उसकी प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं है.’
चोट के कारण डेढ़ महीने मैदान से दूर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को काउंटी मैच के जरिये कुछ ही देर बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. भारतीय समयानुसार मैच 3:30 से शुरू होगा. आर्चर ने आखिरी बार मार्च में भारत के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेला था. घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके जो बाद में निलंबित हो गई.More Related News