
जोफ्रा आर्चर का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का इरादा नहीं, इंग्लिश पेसर ने बताया कारण
NDTV India
पिछले कुछ समय इस सीमर के लिए खासा मुश्किल रहा है. पहले जोफ्रा आर्चर आईपीएल के दौरान चोटिल होकर वापस इंग्लैंड लौटे, तो फिर जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की, तो फिर से जोफ्रा की चोट उभर आयी और पिछले कुछ दिनों के भीतर आर्चर को दो सर्जरियों से गुजरना पड़ा है.
इंग्लैंड के लिए निराश करने वाली और टीम विराट (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर है. इंग्लैंड के स्टार सीमर जोफ्रा ऑर्च (Jofra Archer) ने लगभग भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से हटने का मन बना लिया है. पिछले कुछ समय इस सीमर के लिए खासा मुश्किल रहा है. पहले जोफ्रा आर्चर आईपीएल के दौरान चोटिल होकर वापस इंग्लैंड लौटे, तो फिर जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की, तो फिर से जोफ्रा की चोट उभर आयी और पिछले कुछ दिनों के भीतर आर्चर को दो सर्जरियों से गुजरना पड़ा है. और अब आर्चर कह रहे हैं कि वह भारत के खिलाफ खेलने के इच्छुक नहीं हैं.More Related News