![जॉर्डन में ‘सुरक्षा कारणों’ से गिरफ़्तारियां, शाही परिवार का सदस्य भी शामिल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/118A3/production/_117834817_f974a887-f1cd-4fd8-b13b-fedfd56d1ac7.jpg)
जॉर्डन में ‘सुरक्षा कारणों’ से गिरफ़्तारियां, शाही परिवार का सदस्य भी शामिल
BBC
मध्य पूर्व में जॉर्डन को अमेरिका का अहम सहयोगी माना जाता है और वहां पर ऐसी गिरफ़्तारियां न के बराबर ही होती हैं.
जॉर्डन की समाचार एजेंसी का कहना है कि 'सुरक्षा कारणों' से जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें किंग अब्दुल्ला के पूर्व सलाहकार और शाही परिवार के एक सदस्य भी शामिल हैं. पूर्व वित्त मंत्री बासेम अव्दल्ला और एक शाही सदस्य शरीफ़ हसन बिन ज़ाएद को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, आधिकारिक पेट्रा समाचार एजेंसी ने उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है जिसमें कहा गया था कि किंगडम के पूर्व क्राउन प्रिंस को भी गिरफ़्तार किया गया है. मध्य पूर्व में जॉर्डन अमेरिका का सबसे अहम साझेदार है और वहां पर ऐसी गिरफ़्तारियां बहुत कम होती रही हैं. पेट्रा एजेंसी का कहना है कि दिवंगत किंग हुसैन के सबसे बड़े बेटे पूर्व क्राउन प्रिंस हमज़ा बिन हुसैन पर कोई पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं.More Related News