जॉर्डनः प्रिंस हमज़ा ने मध्यस्थता के बाद जताया शाह के लिए वफ़ादारी का संकल्प
BBC
प्रिंस हमज़ा ने मध्यस्थता के बाद एक बयान जारी कर वफ़ादारी का संकल्प जताया है. पर क्या संकट सुलझ गया है?
जॉर्डन के पूर्व क्राउन प्रिंस हमज़ा हबिन हुसैन ने खुद को नजरबंद करने के आरोप के बाद अब जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला के प्रति निष्ठा का वादा किया है. दो पहले ही उन्होंने बताया कि उन्हें घर में नज़रबंद कर दिया गया है और उन देश को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. 41 वर्षीय प्रिंस हमजा बिन हुसैन ने मध्यस्थता के बाद एक बयान जारी कर रहा कि वह संविधान के लिए प्रतिबद्ध हैं. अधिकारियों ने बताया कि शाह ने अपने चाचा प्रिंस हसन से इस तनाव को हल करने में मदद करने के लिए कहा था. राजमहल की ओर से जारी हस्ताक्षर वाले बयान में प्रिंस हमज़ा ने कहा है, ''मैं खुद को शाह के हाथों में सौंपता हूं.. मैं जॉर्डन के संविधान के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा. ''More Related News