जॉर्ज फ्लॉयड की मौत में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन दोषी क़रार
BBC
इस मामले के लिए बनाई गई 12-सदस्यीय जूरी को तीन हफ़्ते तक चली सुनवाई के बाद इस फ़ैसले तक पहुँचने में एक दिन से भी कम समय लगा. इस हाई प्रोफ़ाइल और तनाव भरे मामले पर मिनेपोलिस ही नहीं पूरी दुनिया की नज़रें बनी हुई थीं.
अमेरिका की एक अदालत ने अफ्ऱीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पिछले साल हुई मौत के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को हत्या का दोषी क़रार दिया है. 45 साल के डेरेक शॉविन पर आरोप लगाया गया कि पिछले साल मई में मिनेपोलिस में उन्होंने एक निहत्थे और काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन को नौ मिनट तक अपने घुटने से दबाकर रखा था. इसके कुछ ही मिनटों बाद उनकी मौत हो गई थी. यह मामला तब चर्चा में आया जब इस घटना का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया. इस वीडियो के आने के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में नस्लवाद और पुलिस के बुरे व्यवहार के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. अमेरिकी जूरी ने शॉविन को तीन आरोपों में दोषी क़रार दिया है. ये मामले हत्या (मैन स्लॉटर), दूसरी डिग्री की हत्या और तीसरी डिग्री की हत्या के हैं. फ़ैसले के बाद तुरंत उनकी ज़मानत रद्द कर दी गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. अगले दो महीने में इन मामलों में सज़ा सुनाई जाने की संभावना है. अनुमान है कि डेरेक शॉविन को अगले कई दशक जेल में गुजारने होंगे. इस मामले के लिए बनाई गई 12-सदस्यीय जूरी को तीन हफ़्ते तक चली सुनवाई के बाद इस फ़ैसले तक पहुँचने में एक दिन से भी कम समय लगा. इस हाई प्रोफ़ाइल और तनाव भरे मामले पर मिनेपोलिस ही नहीं पूरी दुनिया की नज़रें बनी हुई थीं.More Related News