
जॉर्ज फ्लॉयड की पहली बरसी पर शहर ने रखा कुछ पल का मौन, स्पेन और डेनमार्क में हुआ रैलियों का आयोजन
ABP News
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की पहली बरसी के मौके पर मिनियापोलिस शहर में लोगों ने कुछ पल का मौन रखा और जिस चौराहे पर यह घटना हुई थी वहां फ्लॉयड की याद में लोगों ने मंगलवार को मेले का आयोजन किया.
मिनियापोलिसः मिनियापोलिस में पुलिस अधिकारी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर शहर में लोगों ने कुछ पल का मौन रखा और जिस चौराहे पर यह घटना हुई थी वहां फ्लॉयड की याद में लोगों ने मंगलवार को मेले का आयोजन किया. फ्लॉयड की बहन ब्रिगेट और परिवार के अन्य सदस्यों ने मेयर जेकब फ्रे, अन्य लोगों, स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दोपहर एक बजे एक पार्क में मौन रखा. डेमोक्रेटिक गर्वनर टिम वाल्ज ने मौन के लिए दोपहर का समय तय किया था और उन्होंने कहा कि फ्लॉयड को सही न्याय तभी मिलेगा जब यह संगठित नस्लवाद खत्म होगा. इस दौरान ब्रिगेट ने लोगों से कहा, ‘‘यह परेशान करने वाला बहुत लंबा एक साल था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने इसे काटा. लोग कहते हैं कि ऊपर वाला साथ हो तो कुछ भी संभव है और मैं भगवान के इस रूप को मानती हूं. आज सभी का प्यार मिल रहा है. प्यार भी यहीं है और जॉर्ज भी यहीं है.’’More Related News