
जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या के एक साल
BBC
अफ़्रीकी अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या को पूरे हुए एक साल, एक साल में कितने बदले हैं हालात
अमरीका में ठीक एक साल पहले काले शख़्स जॉर्ज फ़्लॉयड की एक पुलिस अधिकारी के हाथों मौत हो गई थी. मीनियापोलिस में हुई इस घटना को अमरीकी पुलिस की बर्बरता क़रार दिया गया था. फ्ल़ॉयड की गरदन पर अपना घुटना रखे पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो गईं थीं. फ़्ल़ॉयड की मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद और पुलिस की ज़्यादती के ख़िलाफ़ लोगों ने अपनी आवाज़ बुलंद की. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट एक साल बाद फिर वहीं पहुंचीं जहां फ़्लॉयड की हत्या हुई थी. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News