
जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत की पहली बरसी, जो बाइडन से मिलेगा परिवार
BBC
काले अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत की पहली बरसी पर अमेरिका में रैली की तैयारियां हो रही हैं.
अमेरिका के मिनीपोलिस में पिछले साल मई में पुलिस के हाथों मारे गए काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लॉयड की मंगलवार को पहली पुण्यतिथि है. इस मौक़े पर फ़्लॉयड के परिजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने देश और दुनियाभर में रैलियां निकालने की योजना बनाई है. फ़्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में रंग और नस्लभेद के ख़िलाफ़ और पुलिस क़ानून सुधारों को लेकर प्रदर्शन हुए थे. यह भी पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन दोषी क़रार पिछले महीने मिनीपोलिस के पूर्व पुलिस अफ़सर डेरेक चाओविन को फ़्लॉयड की मौत के लिए दोषी पाया गया था. उनको एक वीडियो में फ़्लॉयड की गर्दन पर नौ से अधिक मिनट तक अपने घुटने को रखे देखा गया था.More Related News