जॉर्ज फ़्लायड: अमेरिका में काले लोगों के जख़्म फिर हरे हुए
BBC
मई 2020 में एक काले अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत से पूरे अमरीका के काले समुदाय में ग़ुस्से की लहर दौड़ गई थी
अब बात उस घटना की जिसने न सिर्फ़ अमरीका बल्कि पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. मई 2020 में एक काले अमरीकी जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत से पूरे अमरीका के काले समुदाय में ग़ुस्से की लहर दौड़ गई थी और वो अपने साथ होने वाले भेदभाव के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे. फ़्लॉयड की मौत के आरोप में पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन पर मिनियापुलिस में मुक़दमा चल रहा है. अब इस मुकदमे ने अमेरिका के काले लोगों के ज़ख़्म फिर से हरे कर दिए हैं. बीबीसी संवाददाता लैरी मडोवो की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News