![जॉर्जिया एंड्रिआनी ने दुबई की सड़कों पर 'नॉटी सैंया जी' गाने पर किया डांस, देखें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का Video](https://c.ndtvimg.com/2021-02/ei3dr0s8_giorgia-andriani-dance-in-dubai_625x300_22_February_21.jpg)
जॉर्जिया एंड्रिआनी ने दुबई की सड़कों पर 'नॉटी सैंया जी' गाने पर किया डांस, देखें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड का Video
NDTV India
जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) ने हाल ही में अपना डांस वीडियो शेयर किया है जिसमे वो यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ के नॉटी सैंया जी पर दुबई की सड़कों पर अपने कोरिओग्राफर के साथ डांस कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) पिछले साल नवंबर के अंत में दुबई गई थीं, जहां पर वो अपने कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जॉर्जिया एंड्रिआनी तब से दुबई से लगातार अपने वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं, जिनमें उनका हटकर अंदाज देखने को मिल रहा है. फिर चाहे वो रेगिस्तान में स्विम सूट पहन कर ऊंट की सवारी करना हो या फिर लग्जरी कार्स के साथ उनकी पिक्चर हो, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जॉर्जिया एंड्रिआनी (Giorgia Andriani) यो यो हनी सिंह के सॉन्ग 'नॉटी सैंया जी' पर डांस कर रही हैं.More Related News