
जॉन अब्राहम बने कोरियोग्राफर, जैकलीन फर्नांडीज़, शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह को सिखाया डांस, फिर लगे कमाल के ठुमके!
ABP News
जॉन अब्राहम इस हफ्ते इंडिया गॉट टैलेंट में नजर आने वाले हैं. इस प्रोमो में वो बने हैं गुरुजी रऔर सिखाने चले हैं डांस वो भी शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह को.
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के एक्शन स्टार हैं यही कारण है कि एक्शन के दीवाने उनके फैंस हैं. लेकिन ये क्या एक्टर तो एक्शन छोड़ बन गए हैं कोरियोग्राफर. और अब उन्होंने ठान ली है इंडस्ट्री की हसीनाओं को डांस सिखाने की.
जॉन अब्राहम इस हफ्ते इंडिया गॉट टैलेंट में नजर आने वाले हैं. जिसका प्रोमो भी शेयर किया गया है. इस प्रोमो में वो बने हैं गुरुजी रऔर सिखाने चले हैं डांस वो भी शिल्पा शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह को. गुरू जॉन से डांस सीखने के बाद तो ये तीनों हसीनाएं कमाल ही कर देती हैं. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए.
More Related News