![जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर ने आशा भोंसले बनकर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का उड़ाया मजाक- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-03/7aqt4tjo_johnie-lever-daughter-jamie-lever-_625x300_19_March_21.jpg)
जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर ने आशा भोंसले बनकर टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का उड़ाया मजाक- देखें Video
NDTV India
जैमी लीवर (Jamie Lever) ने इस मजाकिया वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, यह कौन सा शेक है...
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnie Lever) की बिटिया जैमी लीवर कॉमेडी के मामले में अपने पिता से किसी भी तरह कम नहीं हैं. यही नहीं, जिस तरह जॉनी लीवर बॉलीवुड के ढेर सारे सितारों की जोरदार मिमिक्री करते हैं तो वैसे ही उनकी जैमी लीवर (Jamie Lever) भी कई सितारों की कमाल की मिमिक्री करती हैं. जैमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) की मिमिक्री कर रही हैं और टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का मजाक बना रही हैं.More Related News