जॉनी डेप बनाम एंबर हर्ड मुक़दमे में दुनिया भर की दिलचस्पी क्यों है
BBC
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड का कोर्ट केस इन दिनों सुर्ख़ियों में है. क्या है ये मामला?
अगर हॉलीवुड फ़िल्मों में आपकी दिलचस्पी है तो पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन्स फ़िल्म और सीरीज के बारे में सुना होगा जिसमें अभिनेता जॉनी डेप ने काम किया था. वो तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित हो चुके हैं और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुके हैं.
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड का कोर्ट केस इन दिनों सुर्ख़ियों में है.
58 साल के जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी और अभिनेत्री एंबर हर्ड पर मुक़दमा किया है. दरअसल 2018 में एंबर ने वाशिंगटन पोस्ट अख़बार में एक लंबा चौड़ा लेख लिखा था कि वो घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन जॉनी डेप ने कहा है कि ये लेख उनकी मानहानि करता है और इससे उनके करियर पर असर पड़ा है. इसके बाद जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी पर 50 मिलियन डॉलर का मुक़दमा दायर कर दिया था.इसके बदले में एंबर ने भी 100 मिलियन डॉलर का केस किया है.
अब इस सिविल केस की सुनवाई चल रही है. इससे पहले भी 2016 में एंबर हर्ड जॉनी डेप पर मारपीट का इल्ज़ाम लगा चुकी हैं.