![जॉनसन एंड जॉनसन की COVID वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी](https://images.thequint.com/thequint-fit%2F2021-08%2F36b77f0b-fc4f-420d-9ebb-6c75608dca30%2F8bdd330dc90740598706f9e48de05032.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
जॉनसन एंड जॉनसन की COVID वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज की मंजूरी
The Quint
J&J single-dose jab gets emergency approval in India: जॉनसन एंड जॉनसन की COVID-19 के खिलाफ सिंगल डोज वाली वैक्सीन को शनिवार, 7 अगस्त 2021 को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई.
जॉनसन एंड जॉनसन की COVID-19 के खिलाफ सिंगल डोज वाली वैक्सीन को शनिवार, 7 अगस्त 2021 को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई.जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-डोज वैक्सीन के साथ, भारत में अब टीकाकरण अभियान को मजबूत करने के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन वाली कुल पांच वैक्सीन हैं.बाकी की चार वैक्सीन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पुतनिक V और मॉडर्ना की वैक्सीन शामिल हैं.J&J के टीके को मंजूरी मिलने से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, "भारत ने अपनी वैक्सीन टोकरी का विस्तार किया! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है. अब भारत के पास 5 आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण वाले टीके हैं. यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगा."ADVERTISEMENTउन्होंने कहा कि इसे भारत की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Limited) के साथ सप्लाई समझौते के जरिए भारत लाया जाएगा.जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 7 अगस्त 2021 को भारत सरकार ने भारत में जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 एकल-खुराक वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) जारी किया, ताकि 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में कोविड को रोका जा सके."ADVERTISEMENT...More Related News