
जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट कोरोना वैक्सीन को भारत में मंजूरी, अगले दो हफ्तों में उपलब्ध होगा टीका
ABP News
Johnson and Johnson Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की एफीकेसी कोरोना के खिलाफ 95 फीसदी तक दर्ज की गई है. इस वैक्सीन के आने से देश में महामारी के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा.
Johnson and Johnson Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली कोरोना की वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार ने मंजूरी के लिए हरी झंडी दिखा दी है. अब भारत के पास कोरोना के 5 टीके हैं. इससे देश की कोरोना के ख़िलाफ़ सामूहिक लड़ाई को और बल मिलेगा. अगले दो हफ़्तों में जॉनसन एंड जॉनसन की डोज़ भारत में उपलब्ध होने लगेगी. ये सिंगल डोज वैक्सीन है और भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश के लिए वरदान के तौर पर देखी जा रही है. भारत में अब तक 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और क़रीब 50 करोड़ वैक्सीन की और आवश्यकता है. अब तक देश में कॉवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पुतनिक, मॉडर्ना और अब जॉनसन एंड जॉनसन भी उपयोग के लिए उपलब्ध होगी.More Related News