!['जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक किये, वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे...' : दिल्ली के CM केजरीवाल बोले](https://c.ndtvimg.com/2021-11/jj9mpr5o_arvind-kejriwal_650x400_23_November_21.jpg)
'जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक किये, वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे...' : दिल्ली के CM केजरीवाल बोले
NDTV India
वहीं AAPसांसद भगवंत मान ने कहा कि किसी भी देश का आधार शिक्षा होता है . पंजाब में एजुकेशन सिस्टम है ही नहीं
पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने कहा है कि जैसे दिल्ली के स्कूल ठीक किये, वैसे ही पंजाब के स्कूल ठीक करेंगे. क्योंकि सिर्फ हमको ही ठीक करना आता है. केजरीवाल ने पंजाब में स्कूलों के खराब हालत पर बोलते हुए कहा कि 24 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है. कई स्कूल में एक भी टीचर नहीं है. कई स्कूल में एक ही टीचर सारे सब्जेक्ट पढ़ा रहा हैं. स्कूलों की पुताई कराकर स्मार्ट बोला जा रहा है. उन्होंने दिल्ली के स्कूलों चका उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शानदार काम हुआ है. 97.7% नतीजे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के आ रहे हैं.
More Related News