
"जैसे जूडास ने दिया था ईसा मसीह को धोखा...": प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिनारायी विजयन सरकार पर किया करारा वार
NDTV India
LDF पर करारा प्रहार करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने गोल्ड स्मगलिंग स्कैन्डल का ज़िक्र किया, जिसमें मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के कार्यालय पर भी आरोप लगे थे. प्रधानमंत्री ने कहा, जूडास ने चांदी के चंद सिक्कों की खातिर जीसस क्राइस्ट (ईसा मसीह) को धोखा दे दिया था... बिल्कुल उसी तरह LDF ने भी सोने के चंद टुकड़ों की खातिर केरल को धोखा दे दिया...
'मेट्रो मैन' कहे जाने वाले ई. श्रीधरन के लिए चुनाव प्रचार करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि केरल में सत्तासीन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) तथा कांग्रेस-नीत विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के सिर्फ 'नाम अलग हैं' और दोनों गठबंधनों के बीच की 'मैच फिक्सिंग' केरल की राजनीति का 'सबसे बुरा सीक्रेट' है.More Related News