जैक डोर्सी का पहला ट्वीट अब चर्चा में क्यों है और क्या होता है एनएफटी
BBC
ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डोर्सी के पहले ट्वीट का एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन) के खरीदार ने कहा है कि वो शायद इसे कभी न बेचें.
ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डोर्सी के पहले ट्वीट के एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन) के ख़रीदार ने कहा है कि वो शायद अब इसे कभी न बेचें.
दरअसल, मलेशियाई कारोबारी सिना एस्तावी ने जब जैक डोर्सी के पहले ट्वीट का एनएफटी बेचना चाहा तो उन्हें इसके लिए काफी कम क़ीमत वाली बोलियों से रूबरू होना पड़ा.
सिना एस्तावी को इस एनएफटी के लिए महज 6,200 डॉलर की पेशकश की गई जबकि इसके लिए उन्होंने 2.9 मिलियन डॉलर की रकम चुकाई थी.
हालांकि एस्तावी अब इस डिजिटल असेट की तुलना लियोनार्डो डा विंसी की पेंटिंग मोनालीसा से कर रहे हैं.
जैक डोर्सी का ये ट्वीट था, "जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर." साल 2006 के मार्च में किए गए इस ट्वीट को जैक डोर्सी ने पिछले साल चैरिटी के लिए नीलाम कर दिया था.