
जैकी श्रॉफ से 13 साल की उम्र में मिली थीं आयशा श्रॉफ, पहली नजर में हुआ प्यार- पढ़ें पूरी Love Story
NDTV India
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की पत्नी आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपनी कुछ यादें शेयर हुए कहा, ;आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि कि जब मैं पहली बार जैकी श्रॉफ से मिली थी, तब मैं 13 साल की थी.
'इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)' में इस वीकेंड बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की एंट्री होने वाली है.यही नहीं, शो में जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Jackie Shroff Ayesha Shroff Love Story) की लव स्टोरी के बारे में भी जानने को मिलेगा. जैकी श्रॉफ उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया था. आने वाले वीकेंड में इस शो में ढेर सारी हंसी, म्यूज़िक और मजेदार नोकझोंक देखने को मिलेगा. इस दौरान आशीष कुलकर्णी ने 'गोरिया रे गोरिया रे' और 'फैनी ने मुझे बुलाया' जैसे गानों पर जोरदार परफॉर्मेंस दी. इस परफॉर्मेंस के बाद आदित्य नारायण ने जैकी श्रॉफ को एक स्पेशल ऑनलाइन वीडियो दिखाया, जिसमें जैकी के परिवार ने उनके लिए खास संदेश दिया था. संदेश देने वालों में उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) और बेटा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) शामिल थे.More Related News