
जैकी श्रॉफ ने शिल्पा शेट्टी के साथ 'राम लखन' के इस गाने पर किया रोमांस, केमिस्ट्री देख थमी फैंस की सांस
ABP News
इंडियाज गॉट टैलेंट 9 में इस हफ्ते जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं. वह शो में शिल्पा शेट्टी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent 9) में इस हफ्ते जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) स्पेशल होने वाला है. शो में जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट होने वाला है. जिनके साथ कंटेस्टेंट ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ शो में देवदास के चुन्नीलाल बनकर आने वाले है. कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने के साथ वह शिल्पा शेट्टी के साथ उनके गाने पर डांस करते हुए नजर आने वाले हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और जैकी श्रॉफ के डांस की डिमांड जज रैपर बादशाह ने की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बादशाह ने की डिमांडचैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें बादशाह (Badshah) अपनी डिमांड होस्ट अर्जुन बिजलानी (arjun Bijlani) को बताते नजर आ रहे हैं. वह अर्जुन से कहते हैं कि यार मुझे देजावू हो रहा है. ऐसा हो रहा है कि जैकी दादा और शिल्पा दादा स्टेज पर किसी गाने पर डांस कर रहे हैं. मुझे क्लियरली दिख नहीं रहा है. अर्जुन कहते हैं ऐसा मुझे भी हो रहा है. उसके बाद अर्जुन कहते हैं कि सबका हो ही रहा है तो इनका भी हो जाए.