
जैकलीन फर्नांडीज़ को चाय बनाने में याद आई नानी, देखें 'द खतरा खतरा शो' का वीडियो
ABP News
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फिर से द खतरा खतरा शो लेकर आए हैं जिसे खेलने वालों को करना पड़ेगा मजेदार खतरों का सामना. और सबसे पहले खतरों का सामना करेंगीं जैकलीन फर्नांडीज़.
रविवार यानि कि 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है द खतरा खतरा शो जिसमें सेलेब्स को गिरकर पड़कर लगेगी चोट और दर्शक को मिलेगा ढेर सारा मनोरंजन. शो का पहला प्रोमो मजेदार रहा और अब सामने आई है इस शानदार खेल की पहली झलक और इस खेल को खेलते हुए जैकलीन फर्नांडीज़ के छूट गए हैं पसीने.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फिर से द खतरा खतरा शो लेकर आए हैं जिसे खेलने वालों को करना पड़ेगा मजेदार खतरों का सामना. जिसमें खिलाड़ी गिरेंगे और दर्शक हंसेंगे. अब शो का मजेदार प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें जैकलीन एक टास्क परफॉर्म करती दिख रही हैं और इस टास्क में उन्हें बनानी है चाय और चाय बनाना उन्हें पड़ रहा है भारी.