जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन
NDTV India
जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन
जेसिका लाल के हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल का रविवार शाम निधन हो गया. यह जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी. उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘वह (सबरीना) अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था. कल, घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और हम उन्हें अस्पताल ले गए. आज शाम, उनका निधन हो गया.''More Related News