
जेवर क्षेत्र में कोरोना वायरस का सामना करने के लिए अस्पताल का कायाकल्प
NDTV India
UP Coronavirus: गांवों में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. दिल्ली से सटे यूपी के अकेले जेवर विधानसभा के तीन दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 160 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखे हैं. ग्रामीण इलाके में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब लोगों की मदद लेने की रणनीति अपनाई जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते 11 साल से बंद पड़ा है. सामुदायिक केंद्र की इमारत बनी लेकिन डाक्टर और स्टाफ आज तक नहीं पहुंचा. कोरोना संक्रमण ने जब गांव में दस्तक दी तो अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड के अस्पताल में बदला जा रहा है.
UP Coronavirus: गांवों में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. दिल्ली से सटे यूपी के अकेले जेवर विधानसभा के तीन दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 160 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण दिखे हैं. ग्रामीण इलाके में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब लोगों की मदद लेने की रणनीति अपनाई जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीते 11 साल से बंद पड़ा है. सामुदायिक केंद्र की इमारत बनी लेकिन डाक्टर और स्टाफ आज तक नहीं पहुंचा. कोरोना संक्रमण ने जब गांव में दस्तक दी तो अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड के अस्पताल में बदला जा रहा है.More Related News