![जेवर एयरपोर्ट परियोजना ने छीना कई ग्रामीणों का आशियाना, अभी तक नहीं मिला नया मकान](https://c.ndtvimg.com/2020-12/bo37deqo_jewar-airportnoida-international-airport650_625x300_18_December_20.jpg)
जेवर एयरपोर्ट परियोजना ने छीना कई ग्रामीणों का आशियाना, अभी तक नहीं मिला नया मकान
NDTV India
जेवर से विस्थापित हुए ग्रामीणों को दादरी में बसाने की तैयारी चल रही है. यहां हर तरफ सैकड़ों मकान बन रहे हैं.
यूपी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन 22 से 30 अगस्त के बीच हो सकता है. एयरपोर्ट बनाने के लिए आठ गांव के लोगों का विस्थापन हुआ है. लेकिन गांव वालों का कहना है कि आनन-फानन में उनके पुश्तैनी मकान तोड़ दिए गए. नए मकान को बनाने का वक्त तक नहीं दिया गया. लिहाजा सैकड़ों लोग किराए पर रहने को मजबूर हैं.More Related News