जेवर एयरपोर्ट के लिये जमीन देने वाले सात गांव के किसान क्या खुश हैं, एबीपी गंगा ने जानी हकीकत
ABP News
ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट के लिये सात गांव के किसानों ने अपनी जमीन सरकार को दी है. एबीपी गंगा ने इन गांववालों से बात की और जाना कि आखिर उनका क्या कहना है.
ग्रेटर नोएडा: जहां एक तरफ कृषि कानून के विरोध में किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से ही सटे ग्रेटर नोएडा के किसान प्रदेश व देश के विकास के लिए अपनी जमीन अपना घर अपना गांव सब कुछ कुर्बान कर रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि जब एक पंछी भी अपना घोंसला छोड़ता है तो उसे भी दर्द होता है. लेकिन ग्रेटर नोएडा के सात गांव के किसान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए न सिर्फ अपनी जमीन दे रहे हैं, बल्कि हवाई पट्टी के लिए अपना पुस्तैनी घर व गांव भी छोड़ रहे हैं और इन किसानों का कहना है हम खुश हैं कि हम प्रदेश व देश के काम आ रहे हैं. किसानों ने स्वेच्छा से दी अपनी जमीनMore Related News