जेल से निकलने के बाद पहली बार चुनावी रैली में पहुंचे लालू,BJP-नीतीश पर जमकर बरसे
The Quint
Lalu Yadav in Tarapur by-election rally: बिहार की तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू मैदान में उतर चुके हैं. बिहार के तारापुर में लालू यादव ने रैली के दौरान नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे.
एक बार फिर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. बिहार की तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू मैदान में उतर चुके हैं. बिहार के तारापुर में लालू यादव ने रैली के दौरान नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के नहीं हैं. वहीं मोदी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हु्ए उन्होंने कहा, 'बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख रुपये देंगे, सबने खाता खुलवा लिया था.'ADVERTISEMENTलालू यादव ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी हार नहीं माननी, बीजेपी से कभी समझौता नहीं किया. बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, 'तेजस्वी यादव को आपने जिताया, बिहार का उपमुख्यमंत्री बना दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया. मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी.'लालू यादव ने नीतीश कुमार के गोली मारने वाले बयान पर कहा, हमने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का विसर्जन हो रहा है, नीतीश बोलते हैं कि हमें गोली मार दे. हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे.बता दें कि अभी एक दिन पहले ही लालू यादव ने अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा था, ‘‘वैसे तो तेजस्वी यादव सभी जगह घूम ही रहे हैं. उखाड़ के वे ही फेंक चुके हैं, उनको. बाकी जो बचा है उसका हम विसर्जन कर देंगे. हमारी पार्टी भारी मतों से जीतेगी.''जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, ‘मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी वे कुछ नहीं कर सकते.' (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...