
जेल में रहकर 200 करोड़ ठगने वाले सुकेश चंद्रशेखर, उसकी बीवी की ठिकानों पर छापा, करोड़ो की संपत्ति-लक्जरी कारें मिलीं
NDTV India
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर कई बड़े कारोबारियों से उनके खिलाफ चल रहे कोर्ट केस में राहत दिलाने की बात कहकर सभी से अभी तक 200 करोड़ रुपये की डील की थी. सुकेश ने सभी को फोन कर खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताया था.
तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के ठिकानों पर रेड में करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान बंगले में करोड़ों रुपये की कीमत के जूते, कपड़े और चश्मे बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 16 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई है . दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद होने के बावजूद 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले वाले सुकेश चंद्रशेखर के कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापेमारी की. ये रेड सुकेश और उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल के चेन्नई में समुंद्र के ठीक सामने स्थित आलीशान बंगले पर की गई, जहां से 16 महंगी और लग्जरी कारे, 82.50 लाख रुपये कैश व 2 किलोग्राम सोने के गहने जब्त किए गए हैं.More Related News