
जेलेंस्की को पद से हटाने की तैयारी में रूस, इस नेता को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं पुतिन, यूक्रेन की मीडिया का दावा
ABP News
द कीव इंडिपेंडेंट का दावा है कि रूस विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है. यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि यानुकोविच मिंस्क में हैं और रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को हटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं
युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत होगी. इससे पहले यूक्रेन की मीडिया ने बड़ा दावा किया है. द कीव इंडिपेंडेंट का दावा है कि रूस विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है. यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि यानुकोविच मिंस्क में हैं और रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को हटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं. विक्टर यानुकोविच यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति हैं और उन्हें साल 2014 में यूरोमेडन रेवॉल्यूशन में पद से हटाया गया था.
कौन हैं विक्टर यानुकोविच