
जेम्स बॉन्ड सीरीज के लिए मशहूर एमजीएम को खरीदने जा रही है अमेजन, वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में बढ़ेगा मुकाबला
ABP News
इस खरीद से वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में अमेजन की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी. इस अधिग्रहण के बाद अमेजन के पास बड़ी संख्या में फिल्मों और टीवी शो की लाइब्रेरी तक पहुंच होगी.
अमेजन.कॉम ने कहा है कि वह एमजीएम को खरीदने जा रही है. जेम्स बॉन्ड सीरीज कि फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले मशहूर फिल्म स्टूडियो मेट्रो-गोल्डविन मेयर यानी एमजीएम को अमेजन 8.45 अरब डॉलर में खरीदेगी. इससे वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस में अमेजन की दावेदारी और मजबूत हो जाएगी. इस अधिग्रहण के बाद अमेजन के पास बड़ी संख्या में फिल्मों और टीवी शो की लाइब्रेरी तक पहुंच होगी. दुनिया के सबसे पुराने फिल्म स्टूडियो में शामिल एमजीएम को 1924 में शुरू किया गया था. यह स्टडियो फार्गो, वाइकिंग्स और शार्क टैंक जैसे लोकप्रिय टीवी शो भी बनाता है. ज्यादा मजबूत होगा अमेजन प्राइमMore Related News