जेफ बेजोस की एक्स वाइफ मैकेंजी स्कॉट ने दान किए 2.7 बिलियन डॉलर, पिछले साल बनाया था रिकॉर्ड
ABP News
जेफ बेजोस की पूर्व पत्नि मैकेंजी स्कॉट ने इस बार $2.7 बिलियन का दान दिया है, जबकि इससे पहले जुलाई 2020 में उन्हेंने काफी दान दिया था, जिसके बाद वो अबतक करीब $8.5 बिलियन का दान दे चुकी हैं.
अमेजन के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंज़ी स्कॉट ने कई तरह के दान के लिए 2.7 बिलियन डॉलर दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि जुलाई 2020 में पहली बार देने के बाद से उनका कुल दान 8.5 बिलियन डॉलर हो गया है. दरअसल 51 साल की स्कॉट ने पिछले साल अपने दान से पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. वहीं इस बार उन्होंने एल्विन ऐली अमेरिकन डांस थिएटर से 286 संगठनों को दान दिया है. मैकेंज़ी ने कुछ समय पहले सिएटल विज्ञान के टीचर से शादी की थी, जिसके बाद से पहली बार उन्होंने दान की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक मैकेंजी स्कॉट बेजोस के साथ तलाक लेने के बाद Amazon.com Inc. में 4% हिस्सेदारी के साथ दुनिया के सबसे परोपकारी लोगों में से एक बन गई हैं. मैकेंजी जो $ 60 बिलियन की मालकिन है उन्होंने अपने ब्लाग में लिखा है कि 'हम एक विनम्र विश्वास के साथ दान करते हैं कि इससे लोगों की मदद हो सकेगी'.More Related News