![जेफ़ बेज़ोस के साथ स्पेस में जाने के लिए 250 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाला शख़्स](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3EE5/production/_118910161_dc9d7bc1-e043-45a5-a668-3906a66342ba.jpg)
जेफ़ बेज़ोस के साथ स्पेस में जाने के लिए 250 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाला शख़्स
BBC
एक शख़्स ने एंमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस को उनकी पहली स्पेस फ़्लाइट में साथ चलने के लिए क़रीब 205 करोड़ रुपये दिये हैं. इस शख़्स की पहचान गुप्त रखी गई है.
एक शख़्स ने एंमेज़ॉन के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस को उनकी पहली स्पेस फ़्लाइट में साथ चलने के लिए क़रीब 205 करोड़ रुपये दिये हैं. इस शख़्स की पहचान गुप्त रखी गई है. बताया गया है कि ये पैसा बेज़ोस के 'ब्लू ऑरिजन प्रोजेक्ट' को जायेगा. ब्लू ऑरिजन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि शनिवार को लगी सफल बोली के ज़रिये इस शख़्स का नाम फ़ाइनल किया गया. हालांकि, इस शख़्स की पहचान आने वाले हफ़्तों में सार्वजनिक की जायेगी. कंपनी के मुताबिक़, स्पेस फ़्लाइट में अपनी सीट हासिल करने के लिए लगी बोली में 140 से ज़्यादा देशों के लोगों ने दिलचस्पी ली. 20 जुलाई को 'ब्लू ऑरिजन' स्पेस में अपनी फ़्लाइट भेजने वाला है. इस फ़्लाइट में बेज़ोस के अलावा, उनके भाई मार्क और एक अनाम स्पेस यात्री भी सवार होंगे.More Related News