
जेफ़ बेज़ोस के जहाज़ के लिए टूटेगा एक बड़ा पुल
BBC
अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वे सुपरयाच (जहाज़) से शहर घूमने का लुत्फ़ भी उठाएंगे. लेकिन उनकी इस सैर को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस नीदरलैंड के दौरे पर जाने वाले हैं. बेज़ोस वहां के मुख्य शहर रॉटरडैम भी जाएंगे, जहां वे सुपरयाच (जहाज़) से शहर घूमने का लुत्फ़ भी उठाएंगे.
लेकिन उनकी इस सैर को लेकर विवाद पैदा हो गया है. यह विवाद इसलिए पैदा हुआ कि रॉटरडैम सिटी काउंसिल ने शहर के ऐतिहासिक कोनिंग्सहेवन पुल को तोड़ने का फ़ैसला लिया है.
इसे इसलिए तोड़ा जा रहा है ताकि जेफ़ बेज़ोस अपने इस जहाज से नदी में दूर तक सैर कर सकें. रॉटरडैम सिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने यह पुल तोड़ने के फ़ैसले की पुष्टि की है और बताया कि इसका पूरा ख़र्च जेफ़ बेज़ोस उठाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)