
जेफ़ बेज़ोस आज भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान, इस सफ़र में क्या-क्या होगा?
BBC
रिचर्ड ब्रैनसन के बाद अमेज़न के मालिक बेज़ोस निकल रहे हैं अंतरिक्ष के सफ़र पर. क्या-क्या करेंगे वहां?
अरबपति अमेरिकी कारोबारी और अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेज़ोस मंगलवार को तीन अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे. इस यात्रा में बेज़ोस के साथ उनके भाई मार्क बेज़ोस, 82 साल की पूर्व पायलट वैली फ़ंक और 18 साल के छात्र ओलविर डायमेन होंगे. ये सभी लोग बेज़ोस की कंपनी ब्लू ओरिजन के अंतरिक्ष यान 'न्यू शेफ़र्ड' से जाएंगे. ब्लू शेफ़र्ड को अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के नज़रिए से डिज़ाइन किया गया है. न्यू शेफ़र्ड में बहुत बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ हैं जिससे इसमें सवार सभी लोग अंतरिक्ष से धरती का ख़ूबसूरत नज़ारा देख सकेंगे. उड़ान से पहले सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में बेज़ोस ने कहा, "मैं उत्साहित हूँ. लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या मैं नर्वस हूँ. सच कहूँ तो मैं नर्वस नहीं हूँ. मैं उत्सुक हूँ. मैं जानना चाहता हूँ कि हम वहाँ क्या सीखेंगे."More Related News