जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल, PM मोदी को लेकर कही ये बात
AajTak
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, गांव में बहने सुबह उठती थी, पेड़ पर चढ़ती थी लड़कियां काटती थी, बोझा उठाती थी. उसको सूखने डालती थी और तब चूल्हे पर जलाती थी. 200 सिगरेट का धुआं वह दिन भर में लेती थी. तब जाकर चाय बनती थी, खाना बनता था.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर पर झारखंड के खूंटी नामक स्थान से विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ किया था. यह यात्रा लगभग ढाई लाख पंचायत से और लगभग 3600 नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत से होते हुए 25 जनवरी को समाप्त होगी. इन सभी ढाई लाख पंचायत और 3600 नगर निगमो में यह यात्रा होकर आएगी.
नड्डा ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए, जिसको हमने लाभ पहुंचाया है वह लाभ उस तक पहुंचे और लाभ पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं आए. इसलिए सरकार उसके द्वार, सरकार उसकी पंचायत, सरकार उसके निगम में, सरकार उसके वार्ड में, पहुंचकर उसको याद कराए कि यह सुविधा तुमको मिलनी है और तुम इससे वंचित न रह जाओ इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है.
'विकसित भारत की ओर हमें चलना है' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया बड़ा स्पष्ट है कि अगर विकसित भारत की ओर हमें चलना है तो हमारा गांव आबाद होने चाहिए, विकसित होने चाहिए. हमारे प्रदेश में कोई गरीब नहीं रहना चाहिए, हमारे देश प्रदेश में युवा अग्रसर हो आगे बढ़े इसकी हमें चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में महिलाओं का सशक्तिकरण हो इसकी चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में किसान तीव्र गति से आगे बढ़े इसकी हमको चिंता करनी चाहिए और इसीलिए यह सारी योजनाएं गांव गरीब वंचित पीड़ित शोषित और हमारा आदिवासी भाई, हमारा अनुसूचित भाई, हमारे युवा हमारे किसान, कोई भी व्यक्ति छूट न जाए.
जब सरकार गांव-गांव पंचायत पंचायत जा रही है तो हम यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाए. तकलीफ को याद रखोगे तभी तुमको समझ में आता है कि मोदी और योगी का मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाके से 1993 में सबसे ज्यादा मतों से जीत करने वाला विधायक रहा. इलाके का प्रखंड अधिकारी आकर कहता था, नड्डा साहब आपको इस बार एक पंचायत में दो इंदिरा आवास योजना मिली है, बताओ किसको दें. मैं कह देता था आप ही रख लो.
यह अंधेरा मैंने देखा है और आज जब मैं यहां मंच पर खड़ा हूं तो गौरव के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना दी है. एक-एक पंचायत में 20-20 ,50-50 आवास योजना के मकान बन रहे हैं. यही अंधेरे और उजाले का अंतर है.
'प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन से घर-घर जल घर-घर नल से पानी पहुंचाया है' नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन से घर-घर जल घर-घर नल से पानी पहुंचाया है, यही अंधेरे और उजाले का अंतर है. हमारे पास गरीब आते थे, बताते थे अपना दुख. हम भी चिट्ठी लिखा करते थे, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री जी इसकी तकलीफ है इसको कुछ मिल जाए तो इसका जीवन बन जाए. हम दो लाख मांगते थे तो डेढ़ लाख मिलता था. कभी 75000 मिलता था. जिसको डेढ़ लाख खर्च होना है उसको 75000 मिलेगा वह क्या करेगा. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मुझे स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से यह काम करने का मौका मिला. मुझे खुशी है कि 9 महीने में आयुष्मान भारत दिया गया, जिसमें 55 करोड़ लोगों को 10 करोड़ 55 लाख परिवारों को 5 लाख करोड़ सालाना उनके गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिया गया.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.