'जेपी नड्डा या अमित शाह से कोई डील कर नहीं आया', BJP में शामिल हो NDTV से बोले जितिन प्रसाद
NDTV India
प्रसाद ने कहा कि उनके परिवार ने तीन पीढ़ियों तक कांग्रेस की सेवा की है. लेकिन धीरे धीरे कांग्रेस में रहना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कहा, मुझे लगा जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और मैं बीजेपी में रहकर जनता की सेवा कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि हम जनता में रहते हैं इसलिए जानते हैं कि जनता क्या चाहती है?
कांग्रेस (Congress) के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद आज NDTV से कहा कि उन्होंने पार्टी बदलने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से किसी प्रकार की कोई डील नहीं की है. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों से पहले प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को बीजेपी बड़ी कामयाबी मान रही है. जितिन प्रसाद ने कहा कि भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला क्षणिक नहीं है बल्कि वो लंबे समय से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे.More Related News