जेपी नड्डा बोले- 'विकास की प्रयोगशाला रहा है गुजरात... पीएम मोदी ने बदली राजनीतिक संस्कृति'
AajTak
Gujarat Assembly Elections 2022: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने इस बात का हमेशा ध्यान रखा है कि लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहें. उन्होंने कहा कि बीजेपी का विकास का मॉडल रहा है. हम विकासवाद के एंबेसडर बनकर गुजरात में जीत दर्ज करेंगे.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से चुनावी बिसात बिछने लगी है. सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. जहां कांग्रेस में सियासी उठापटक जारी है, वहीं भाजपा विकास मॉडल की बात कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की राजनीति देख लें या फिर गुजरात पर फोकस करें तो आप पाएंगे कि बीजेपी का मॉडल विकास का रहा है.
जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात एक ऐसी प्रयोगशाला रहा है, जिसमें हमेशा इस बात का ध्यान रखा गया कि किस तरह लोगों का विकास किया जा सके और किस तरह बीजेपी लोगों की सेवा में समर्पित होकर नए परिवर्तन का माध्यम बन सके.
जेपी नड्डा ने कहा कि जहां तक राजनीति का सवाल है, तो हम ये कह सकते हैं कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद की राजनीति को अगर किसी ने टक्कर दी है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवाद की राजनीति ने दी है. बीजेपी अब विकास का पर्याय बन गई है. पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव जातिवाद, धर्म के आधार पर लड़े जाते थे लेकिन अब विकास के मुद्दे पर चुनाव होते हैं. इसमें बदलाव आया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में पेज प्रमुख को पेज कमेटी की ओर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव जीते हैं. बीजेपी का चुनाव जीतने का अब तक का रिज़ल्ट 90% रहा है.
जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम विकासवाद के एंबेसडर बनकर गुजरात में जीत दर्ज करेंगे. सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास के संकल्प के साथ ही बीजेपी आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने बुलडोजर की राजनीति को लेकर कहा कि जब तक कानून के दायरे में कोई कार्रवाई हो तब तक ठीक है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.