
जेनेलिया डिसूजा होली पर ओवरस्मार्ट बनने की कर रही थीं कोशिश, रितेश देशमुख ने पकड़कर यूं लगाया रंग- देखें Video
NDTV India
Holi 2021 Celebration: जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) ने पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ होली सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, त्योहार को खास बनाने के अपने तरीके खुद ईजाद कीजिए...
Holi 2021 Celebration: होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम और एहतियात के साथ मनाया जा रहा है. होली (Holi 2021) बॉलीवुड का फेवरिट फेस्टिवल भी रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे होली के जश्न से कैसे अछूते रह सकते हैं. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पति-पत्नी रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं. यही नहीं, जेनेलिया डिसूजा जहां रितेश पर फूल पेंक रही हैं तो वहीं रितेश उन्हें पकड़कर उनके चेहरे पर रंग डाल देते हैं.More Related News