
जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख और दोस्तों संग 'वाथी कमिंग' सॉन्ग पर किया डांस, वायरल हुआ Video
NDTV India
जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) वीडियो में तलपति विजय (Thalapathy Vijay) के पॉपुलर हो रहे गाने वाथी कमिंग (Vaathi Coming Song) पर डांस कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अकसर पति रितेश देशमुख और बच्चों के साथ वीडियो शेयर करती हैं. उनके अंदाज को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तलपति विजय (Thalapathy Vijay) के पॉपुलर हो रहे गाने वाथी कमिंग (Vaathi Coming Song) पर डांस कर रही हैं. इस दौरान उनके साथ पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनके दोस्त भी नजर आए.More Related News