![जेनेलिया डिसूजा ने मस्ती भरे अंदाज में कहा- 'मैं नहीं पटूंगी...', इंस्टाग्राम पर खूूब वायरल हो रहा Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/q8v7q1c_genelia-dsouza_625x300_27_August_21.jpg)
जेनेलिया डिसूजा ने मस्ती भरे अंदाज में कहा- 'मैं नहीं पटूंगी...', इंस्टाग्राम पर खूूब वायरल हो रहा Video
NDTV India
जेनेलिया डिसूजा के इस फनी वीडियो में उनके अंदाज और अदाओं को फैन खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पेज पर एक फनी वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में खुद एक्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जेनेलिया ने डेनिम जैकेट के साथ प्लेन ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है और उनके बाल खुले हुए हैं और वे हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस और क्यूट नजर आ रही हैं. वीडियो में एक वॉइस ओवर का इस्तेमाल किया गया है. पोस्ट किए गए रील में एक शख्स की बैकग्राउंड में आवाज आती है जिसमें वो जेनेलिया से कहता है 'Hi' और इसके जवाब में जेनेलिया बिना देरी किए कहती हैं, 'मैं नहीं पटूंगी'. इसके बाद जेनेलिया कई फनी एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं.More Related News