
जेडीयू नेता ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- ट्विटर बंद गया तो क्या करेंगे 'ट्विटर बॉय'
ABP News
जेडीयू प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ' अगर सचमुच ट्विटर बंद हो गया इंडिया में तो ट्विटर बॉय तेजस्वी का क्या होगा? एक मात्र जगह तो है जहां तेजस्वी बाबू 365 दिन नजर आते हैं, वरना बाकि तो सभी जानते हैं तेजस्वी भगोड़ा है.'
पटना: केंद्र सरकार और सोशल मीडिया एप ट्विटर के बीच विवाद जारी है. इसी विवाद के बीच बुधवार को जेडीयू नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. ट्विटर पर एक्टिव नेता प्रतिपक्ष अक्सर जेडीयू नेताओं के निशाने पर रहते हैं. इसी क्रम में फिर एक बार जेडीयू नेता ने उनपर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई देश में ट्विटर बैन हो गया तो तेजस्वी का क्या होगा, वो तो केवल ट्विटर पर ही दिखते हैं. जेडियू नेता ने कही ये बातMore Related News