![जेठालाल ने किया गोकुलधाम छोड़ने का फैसला, क्या सच में गांव जाकर बापूजी संग करेंगे खेती !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/5cc003903e2283fc5f2e8d13734f446c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जेठालाल ने किया गोकुलधाम छोड़ने का फैसला, क्या सच में गांव जाकर बापूजी संग करेंगे खेती !
ABP News
जेठालाल ने गोकुलधाम छोड़कर वापस गांव जाकर खेती करने का मन बना लिया है. जेठालाल के सोसाइटी छोड़कर जाने पर सभी लोग हैरान औऱ परेशान हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले एक दशक से भी ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार अब अपनी पहचान घर-घर में बना चुके हैं. सीरियल के हर किरदार की अपनी खासियत है. जेठालाल और बबिता जी की मजेदार केमेस्ट्री से लेकर पोपट और भिड़े की अनबन लोगों को खूब हंसाती है. ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें जेठालाल ने गोकुलधाम छोड़ने का प्लान बना लिया है.
जेठालाल ने सिर्फ गोकुलधाम सोसाइटी ही नहीं बल्कि दुकान बेचकर मुंबई छोड़ वापस गांव जाने का मन बना लिया है. जेठालाल परिवार यानी टप्पू और अपने बापूजी को लेकर वापस गांव जा रहे हैं. जेठालाल के गांव जाने की खबर से सोसाइटी वाले परेशान हो जाते हैं और उनके घर पहुंच जाते है. हर कोई समझाने की कोशिश करता है कि जेठालाल वापस ना जाए. जेठालाल के आगे लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाता है.