जेट एयरवेज की समाधान योजना को मंजूरी देने से जुड़ा लिखित आदेश NCLT ने किया जारी
ABP News
22 जून को न्यायाधिकरण ने एक लिखित आदेश में दिवाला कानून के तहत समूह की योजना को मंजूरी दे दी थी. जेट एयरवेज के समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया ने कहा कि न्यायाधिकरण ने समाधान योजना को मंजूरी देने से जुड़ा लिखित आदेश प्रकाशित कर दिया है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज के लिए जालान कलरॉक समूह की दिवाला समाधान योजना को मंजूरी देने से जुड़ा लिखित आदेश प्रकाशित किया. यह मंजूरी कुछ निर्देशों के आधार पर दी गई है. न्यायाधिकरण निर्देशों से संबंधित एक अलग आदेश बाद में जारी करेगा. वहीं 22 जून को न्यायाधिकरण ने एक लिखित आदेश में दिवाला कानून के तहत समूह की योजना को मंजूरी दे दी थी. जेट एयरवेज के समाधान पेशेवर आशीष छावछरिया ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि न्यायाधिकरण ने समाधान योजना को मंजूरी देने से जुड़ा लिखित आदेश (22 जून, 2021 की तारीख का) प्रकाशित कर दिया है. न्यायाधिकरण ने 22 जून को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मामले पर सुनवाई की थी.More Related News