![जेएनयू हिंसाः पुलिस ने छात्रों की चैट डिटेल्स मांगी, गूगल ने अदालत के आदेश का हवाला दिया](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/01/JNU-Violence-Viral-Video-Grab-e1579077118358.jpg)
जेएनयू हिंसाः पुलिस ने छात्रों की चैट डिटेल्स मांगी, गूगल ने अदालत के आदेश का हवाला दिया
The Wire
बीते साल पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने वॉट्सऐप और गूगल को पत्र लिखकर 33 छात्रों और दो वॉट्सऐप ग्रुप के सदस्यों द्वारा साझा किए गए संदेशों, तस्वीरों और वीडियो का विवरण मांगा था. गूगल ने एक संधि का हवाला दिया है, जिसके तहत जानकारी अदालत के आदेश के बाद मुहैया कराई जाती है.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने जेएनयू में जनवरी 2020 में हुई हिंसा के बाद दो वॉट्सऐप समूहों के लगभग 33 सदस्यों की जानकारी हासिल करने के लिए गूगल को पत्र लिखा था. इस संबंध में अब क्राइम ब्रांच को गूगल से जवाब मिला है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह की जानकारी केवल तभी प्रदान कराई जा सकती है, जब पुलिस उन्हें पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत एक अनुरोध पत्र (Letter Rogatory) भेजती है. इस संधि के तहत अदालत के आदेश के बाद ही एक देश किसी अन्य देश या संस्था (अमेरिकी कंपनी गूगल और भारतीय पुलिस) के बीच सूचना साझा की जा सकती है. दरअसल पिछले साल पांच जनवरी को लाठी, डंडे और रॉड से लैस लगभग 100 नकाबपोश लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर छात्रों पर हमला किया था, जिसमें 36 छात्र, शिक्षक और स्टाफ घायल हो गए थे. जेएनयू छात्रसंघ ने एबीवीपी के सदस्यों पर हिंसा का आरोप लगाया था, वहीं एबीवीपी ने लेफ्ट छात्र संगठनों द्वारा हमले की बात कही थी.More Related News