
जेएनयू शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों की पेंशन तत्काल जारी करने की मांग की
The Wire
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उन सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन और अन्य लाभों को तत्काल जारी करने की मांग की, जिनका बकाया वाइस चांसलर के आदेश पर प्रशासन ने रोक दिया था. शिक्षक संघ का कहना है कि प्रशासन मामले पर अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय. (फोटो: शोम बसु)नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने विश्वविद्यालय द्वारा रोके गए सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों की पेंशन और अन्य लाभों को तत्काल जारी करने की मांग की.
बयान में कहा, विश्वविद्यालय प्रशासन मामले पर अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है.
जेएनयूटीए ने कहा, ‘न्याय की लड़ाई में सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों के साथ खड़े होकर जेएनयूटीए उन सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन और अन्य लाभों को तत्काल जारी करने की मांग करता है, जिनका बकाया वाइस चांसलर के आदेश पर प्रशासन ने रोक दिया.’
2019 में एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए 48 यूनिवर्सिटी सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) नियमों के तहत चार्जशीट दायर की गई थी.